IPL 2018, RR vs MI: Hardik Pandya dangerous shot nearly injured umpire | वनइंडिया हिंदी

2018-04-22 51

Hardik Pandya is one of the dangerous batsman in the world. When Hardik pandya is on the crease. then, Umpire need to worry. A hard Hitting shot of Hardik pandya could have injured umpire. However,Umpire save himself from the ball. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

हार्दिक पांड्या दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. जब भी हार्दिक पांड्या क्रीज पर होते हैं. तो अम्पायरों की चिंता रहती है कि कहीं पांड्या का शॉट उन्हें न लग जाए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कुछ यही घटित हुआ. लेकिन, अंपायर ने खुद को बचा लिया. दरअसल, हुआ ये कि जोफ्रा आर्चर की एक गेंद पर हार्दिक पांड्या ने स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला. जिसके बाद अंपायर ने आनन-फानन में खुद को गिराकर बॉल से बचाव किया. अगर, ये गेंद अंपायर को लग जाती तो इस बात में कोई शक नहीं कि अंपायर को हॉस्पिटल जाना पड़ता.

Free Traffic Exchange